बुजुर्ग लगा रहे हैं गुहार, पेंशन दिला दो सरकार...
Sep 10, 2018, 20:49 PM IST
राजधानी जयपुर में वृद्धावस्था पेंशन के लिए एक तरफ तो अच्छे खासे युवा कागजों में बुजुर्ग बन गए, तो दूसरी तरफ कृष्ठरोगियों के हकों पर भी डाका डाला जा रहा है. जी मीडिया ने कुष्ठरोगियों से ही पेंशन का हाल जाना तो मामले की सारी हकीकत सामने आ गई. कुष्ठरोगियों को पेंशन तो नहीं मिल रही.. हां इस बीमारी की वजह से उनका मजाक जरूर बनाया जाता है. देखिए इस रिपोर्ट में.