OMG: चूरू के रतनगढ़ में 4 हाथ-पैर और एक सिर वाले विचित्र बच्चे का हुआ जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़
Mar 06, 2023, 12:55 PM IST
OMG News: चूरू के रतनगढ़ में एक महिला ने 4 हाथ-पैर और एक सिर वाले विचित्र बच्चे को जन्म दिया. जिले की निजी चिकित्सालय हॉस्पिटल में प्रसूता ममता कंवर नाम की एक महिला ने एक विचित्र नवजात बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे की सूचना जैसे ही इलाके के लोगों तक पहुंची तो शहर में चर्चा का विषय बन गया. इस बच्चे के एक सिर , चार पैर, चार हाथ, दो हार्ट व दो रीढ की हड्डी है. बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म होने के बाद अस्पताल के कर्मचारी भी हैरान हो गए हैं. अस्पताल में बिना ऑपरेशन के साधारण प्रसव करवाया गया जिसमे नवजात जीवित थी, करीब 20 मिनट बाद उसकी मौत हो गई.