OMG! बाघिन रिद्धी ने सीधे सूअर के झुंड पर सीधा किया हमला, फिर जमीन पर पटका, देखें शिकार का हैरतअंगेज वीडियो
Apr 09, 2023, 16:54 PM IST
sawai madhopur : सवाई माधोपुर. राजस्थान (Rajasthan News) के सवाई माधोपुर (sawai madhopur) से एक रोमांचक वीडियो (Viral Video) सामने आया है. रणथम्भौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 3 में बाघिन रिधि ने जंगली सूअर के झुंड पर हमला कर दिया. रणथम्भौर नेशनल पार्क में घूमने आए टूरिस्ट ने बाघिन को शिकार करते देखा. वही इस पूरी घटना को लोगों ने अपने कैमरे में शूट कर लिया. रणथम्भौर नेशनल पार्क में बाघिन रिद्धी ( Tigress Riddhi ) के लोगों को दिदार हुए. नेशनल पार्क में टूरिस्ट जोन नंबर तीन में साइटिंग कर रहे थे. इसी दौरान जंगल में घूम रहे जंगली सूअरों पर बाघिन रिधि से अचानक हमला कर दिया.