Banswara News : बासवाड़ा में प्रेम प्रसंग के संदेह में यूवक - युवती को खंबे से बांधकर पीटा, मारपीट का Video Viral
Mar 27, 2023, 11:30 AM IST
Banswara News : बासवाड़ा जिले के आनंदपुरी कस्बे में रविवार को प्रेम प्रसंग के संदेह में एक युवक-युवती को सरेराह पकड़कर खंभे से बांध दिया और बुरी तरह पीटा. युवती के परिजनों की ओर से की गई वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने देर शाम को युवती के एक भाई को पकड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वारदात सुबह करीब दस बजे आनंदपुरी में एक निजी हॉस्पीटल के सामने मुख्य मार्ग पर हुई. युवक-युवती दोनों अलग-अलग समाजों के है. कस्बे के मुकेश पुत्र मणिलाल खटीक से संबंध होना बताते हुए युवती के परिजन एकत्र हुए और दोनों को पकड़ लिया. फिर पीटते हुए एक ही रस्सी से खंभे से से बाधकर मारपीट की. घटनाक्रम की जानकारी पर युवक के परिजन भी पहुंचे लेकिन मारपीट होने के भय से दूर रहे. इस बीच किसी ने 30 सेकंड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसमें मारपीट करते नजर आए युवा बदनामी करने और पेट्रोल लाकर दोनों को जिंदा जलाने की बात कहते सुने गए. बाद में कुछ लोगों ने दखल कर दोनों को छुड़ाया.