रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर बहनों ने किया शहीद भाईयों को याद
Aug 11, 2022, 14:24 PM IST
जांबाजो की धरा झुंझुनूं में रक्षाबंधन के पर्व पर एक अनूठी पंरपरा है. यहां भाइयों के साथ ही शहीद भाइयों की प्रतिमाओं की कलाई पर भी राखी बांधी जाती है. बहनें दूर दराज से चलकर शहीद भाई की कलाई पर राखी बांधने पहुंचती हैं. यह बंधन भाइयों की शहादत के सालों बाद भी जिंदा है. बहनें हर साल रक्षाबंधन पर देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अपने भाइयों की प्रतिमा के हाथों पर राखी बांध रही है और इस पवित्र रिश्ते को निभाती आ रही हैं.