`धाकड़` के 8वें दिन बिके मात्र 20 टिकट , कंगना हुई ट्रोल ...
May 30, 2022, 20:31 PM IST
अक्सर अपनी हरकतो से कंगना चर्चाओं में बनी रहती हैं , कंगना का बेबाक अंदाज हमेशा छाया रहता है ... हाल हीं में एक्ट्रेस कंगना रनोट की फिल्म 'धाकड़' ने सिनेमा जगत में हलचल मचा दी है , कंगना की फिल्म धाकड़ का बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही , बुरा हाल है.... फिल्म का ऐसा हाल देखकर लोग कह रहे हैं की कंगना की धाकड़ की अकड़ निकल गई है ... लगभग 100 करोड़ रुपये की बजट वाली फिल्म की अब तक की कमाई सुनकर आप हैरान हो जाएंगे , फिल्म 8 दिनों मे मात्र 5 करोड़ ही कमा पाई है , इतना ही नहीं रिलीज के आठवें दिन फिल्म के मात्र 20 टिकट बिके हैं , जिससे फिल्म धाकड़ ने कमाएं मात्र 4,420 रुपये .... बुरी तरह से फ्लॉप धाकड़ मूवी कंगना के करियर में एक धब्बा बन गई है , बुरी तरह से सिनेमा घरों में कंगना की फिल्म पिट रही है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कंगना को ट्रोल किया जा रहा है ...... रिलीज के शुरुआती दिनों में फिल्म की गति धीमी रही और सूत्रों के मुताबिक, दूसरे हफ्ते में ‘धाकड़’ इंडिया में केवल 25 सिनेमाघरों में ही चल रही है... पहले वीक के मुकाबले इसे दूसरे वीक में लगभग 98.80% सिनेमाघरों से हटी , जिससे कंगना को जोर का झटका लगा है ...देश की राजधानी दिल्ली में सिर्फ 4 सिनेमाघरों में अभी तक ‘धाकड़’ चली रही है... वहीं मुंबई के एक भी सिनेमाघर में फिल्म नहीं चल रही है