तुर्किए की भूकंप पीड़ित महिला बोलीं-`सबसे पहले अल्लाह है, उसके बाद हमारे लिए भारत`
Feb 21, 2023, 22:53 PM IST
Narendra Modi, Operation Dost : तुर्किए गई भारत की बचाव टीम देश लौट चुकी है. NDRF की टीम ने प्रधानमंत्री मोदी से मार्मिक अनुभव साझा किए. NDRF के एक अधिकारी ने कहा कि अल्लाह के बाद मेरे लिए आप ही हैं... जानते हैं मैंने आपका हाथ क्यों चूमा? क्योंकि आप मेरे लिए पिता समान हैं. वहीं NDRF टीम की महिला अधिकारी ने बताया कि तुर्की में एक महिला ने मुझे कहा, पहले अल्लाह है, उसके बाद हमारे लिए भारत है