ओपीएस रुकने वाले नहीं है, अशोक गहलोत ने खुल कर बताई पीछे की राजनीति!
Feb 22, 2023, 23:48 PM IST
Ashok Gehlot on Old Pension Scheme : राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में कहा था कि आप तो हमारी सरकार रिपीट करा दो. ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम बंद करने की कोशिश करने वाली केंद्र सरकार से हम निबट लेंगे. आज एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत ने OPS मामले पर खुल कर अपनी राय रखी.