Optical Illusion : इससे पहले की दूध पी जाए बिल्ली, 30 सेकेंड में पकड़ लिजिए
Apr 08, 2023, 09:11 AM IST
Optical Illusion : ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें देख कर दिमाग चकरा जाता है, वहीं कई बार तो एक आसान सा सवाल ढुंढ़ने में भी लोगों की हालत खराब हो जाती है. ऐसे ही एक तस्वीर को आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन (RPG Group took) हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर पर शेयर की है. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'अगर आप चौकन्ने हैं तो 10 सेकेंड में बिल्ली को ढूंढ़ लेंगे. तो चलिए हम आपको 30 सेकेंड का समय देते हैं. ढूंढ़कर दिखाईए-