Optical Illusion : कप-प्लेट में छिपकर बैठी है नन्ही चिड़िया, उड़ने से पहले 10 सेकेंड में खोज लें
Mar 31, 2023, 00:14 AM IST
Optical Illusion : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर लोग कंफ्यूज है. इस ऑप्टिकल इ्ल्यूज़न को लोग पहली बार में समझ ही नहीं पाए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कप है और एक प्लेट है. पर इसी कप प्लेट की जोड़ी में एक चिड़िया छिपकर बैठी है. वहीं जब चाय के कप को घुमाएंगे तो चिड़िया भी उड़ने लगती है. तो लगाईए अपना दिमाग और ढुंढ़कर बताईए. देखिए वीडियो-