Natu Natu Song: संसद में हुई नाटू नाटू की चर्चा, नाटू नाटू शब्द का मतलब भी आ गया सामने
Mar 14, 2023, 23:54 PM IST
Natu Natu Song in Parliament : 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में भारत ने दो दो ऑस्कर अपने नाम किए. एसएस राजमौली की फिल्म RRR के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग में अवॉर्ड मिला. तो देश खुशी से झूम उठा. नाटू नाटू के जीत की खुसी आज संसद तक पहुंच गई. यहां तक की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तो नाटू-नाटू के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर तंज कर दिया.