Divya Maderna : ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा ने फीडबैक के बाद सुरक्षा को लेकर कही ये बात
Apr 17, 2023, 19:32 PM IST
Jaipur News : राजस्थान सरकार के कामकाज की जमीनी हकीकत को जानने के लिए विधायकों के साथ वन टू वन संवाद शुरू हो चुका है. पार्टी के वॉर रूम में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक की. जयपुर में विधायकों से फीडबैक के बाद दिव्या मदेरणा ने फीडबैक पर संतोष जताया. दिव्या ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हालत अच्छी है. वही इस दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री के सामने बात रख दी है. मुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं. लेकिन अभी तक कोई सुरक्षा नहीं मिली है. वही सुरक्षा के मामले में छह थानों की रिपोर्ट एडवर्स आई है. लेकिन फिर भी सुरक्षा नहीं मिली है.