Osian Chunav Result 2023: ओसियां विधानसभा से दिव्या मदेरणा की हुई हार, देखें वीडियो
Dec 03, 2023, 15:37 PM IST
Osian Vidhan Sabha Chunav Result 2023: ओसियां विधानसभा ( Osian Assembly ) से दिव्या मदेरणा ( Divya Maderna ) की हार हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी ( congress candidate ) दिव्या मदेरणा ओसियां से हार गई हैं. दिव्या मदेरणा विधायक थीं औऱ इन्होंने कहा था कि मुझे राजस्थान में खतरा लगता है. मैं राजस्थान में खतरा महसूस करती हूं. महिला सुरक्षा को लेकर इन्होंने सवाल उठा दिया था. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-