Sachin Pilot : दिल्ली में तैयार हुई राजस्थान विधानसभा चुनाव की रुपरेखा, सचिन पायलट ने बताया क्या है प्लान
Jul 06, 2023, 18:31 PM IST
Rajasthan Election, Sachin Pilot: राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव है. ऐसे में तमाम पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में लगी हुई है. चुनाव को लेकर लगभग सभी पार्टियां अलग-अलग बैठकें भी कर रही. वहीं दिल्ली में कांग्रेस की मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद सचिन पायलट ने कहा कि 2018 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी. इस बार भी ऐसा ही होगा. इसका असर 2024 में भी देखने को मिलेगा. सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने जो भी मुद्दे पिछले दिनों में उठाएं हों उनका संज्ञान कांग्रेस पार्टी ने लिया है. साथ ही इस पर कार्रवाई करने की रुपरेखा भी बनाई गई है.