Rajasthan Election में Owaisi की Entry, किसका होगा फायदा
May 31, 2022, 14:32 PM IST
राजस्थान के चुनाव में इस बार दोगुना नहीं चौगुना मजा आने वाला है. वजह यही की इस बार चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी ही नहीं आप और एआईएमआईएम की भी एंट्री होने वाली है.,, इसका कितना फायदा किसको मिलेगा ये तो वक्त ही बताएगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में किस्मत आजमाने के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन मरुधरा में एंट्री लेने वाली है... ओवैसी का फोकस मुस्लिम समुदाय के वोटों पर है. यहां तक की ओवैसी खुद पिछले दो महीने में दो बार जयपुर की यात्रा कर चुके हैं.. ओवैसी ने पिछली बार जयपुर में कहा था कि उनकी पार्टी 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेगी.कितनी सीटों पर लड़ेगी ये तय नहीं है.