Pali Panther Attack: पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत, एक माह बाद ली राहत की सांस
Jun 13, 2024, 12:29 PM IST
Pali Panther Attack News: मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के गुड़ा मेहकरन के पास माताजी माइंस एरिया में बीते एक महीने से पैंथर अपना डेरा जमाकर बैठा था, एक माह से वहां के ग्रामीणों में दहशत बनी हुई थी, इसी दौरान कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार वन विभाग टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, लगाए गए पिंजरे में जा फंसा पैंथर, देखें वीडियो