Pali News: चलते ट्रक मे अचानक लगी भयानक आग, चालक ने दिखाई समझदारी नहीं तो...
Mar 10, 2024, 23:00 PM IST
Pali News: पाली जिला मुख्यालय निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलते ट्रक में आग लग गई. जिला मुख्यालय के होटल पॉवना पैलेस के निकट एक चलते ट्रक मे कपड़ों के थान में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. राह चलते राहगीरों ने ट्रक चालक को जानकारी दी और चालक समझदारी दिखाते ट्रक को एक तरफ ले गया. राहगीरों की सूचना पर नगर परिषद से तीन दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया तब तक का लाखो रुपये के कपड़ों के थान जलकर जल चुके थे. देखिए वीडियो-