Pali news: 7 फीट गड्डे में मिला मां-बेटी का शव, दीवारों पर खून से खुला राज
Mar 29, 2024, 11:31 AM IST
Rajasthan, Pali news: सदर थाना क्षेत्र में स्थित भालेलाव गांव में होली के बाद गुम हुए मां-बेटी के शव खेत आज करीब सात फीट गहरे गड्ढे में मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई, जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर खेत में जेसीबी से खुदाई करके पुलिस ने मां-बेटी के शव निकाले। तब परिजनों द्वारा सदर थाने में दोनों की दर्ज गुमशुदगी के मामले का खुलासा हुआ