Pali news: दर्दनाक हादसे में करंट लगने से भाई- बहन की मौत
Sep 22, 2024, 13:57 PM IST
Pali news: संचौर के रानीवाड़ा में दर्दनाक हादसा हो गया. जहां करंट लगने से भाई- बहन की मौत है गई. दोनों के साथ ये हादसा खेत पर कृषि कार्य करते वक्त हुआ था. मृतक 23 वर्षीय शिवलाल और 36 वर्षीय संगीता है. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शवों को राजकीय अस्पताल लाया गया. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें )-