Pali News : पाली में नेशनल हाईवे किरवा के निकट तेल से भरा टैंकर और डम्पर में टक्कर, तेल लूटने के लिए उमड़ी भीड़, नजारा देखकर रह जाएंगे दंग
Apr 15, 2023, 10:53 AM IST
Pali News : पाली में नेशनल हाईवे 162 पर कीरवा के निकट तेल से भरा एक टैंकर आगे चल रहे डंपर से टकरा गया. हादसे में चालक को मामूली चोटें आई लेकिन ट्रंकर सडक किनारे पलट गया. टैंकर में सोयाबीन तेल भरा था. लेकिन सोयाबीन से तेल से भरा टैंकर पलटने से तेल सड़क पर बहने लगा. पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीण घरों से बर्तन लेकर पहुंचे और सोयाबीन का तेल बर्तनों मे भरकर ले गए. तेल को बटोरने के लिए लोगो की भीड़ लग गयी. जिसके जो हाथ के बर्तन आया दौड़ पड़ा तेल लेने. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उनको रोका. चालक्क ने घटना में 12 लाख का नुकसान होना बताया है.