Pali News : पाली में श्रवण सिंह हत्याकांड मामले को लेकर शुरू हुआ धरना प्रदर्शन
Feb 17, 2023, 18:11 PM IST
Pali News : पाली में श्रवण सिंह हत्याकांड मामले को लेकर रावत समाज धरना प्रदर्शन कर रहा है. जोजावर गांव के राजकीय अस्पताल के बाहर हजारों की संख्या में रावत समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इस दौरान प्रदर्शन को आसपास के गांवों से अनेक जनप्रतिनिधि एवं सर्व जाति समूह भी समर्थन में उतरा है. सरवन सिंह हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान 5 स्थानों के थाना अधिकारी सहित आरएसी तेनात की गई वही पाली जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित वर्ता अधिकारी मौके पर पहुंचे.