Pali News: पाली में अच्छी बारिश होने से गांवों की नदियों में आया उफान, देखिए वीडियो
Jul 07, 2023, 14:31 PM IST
Pali News: पाली जिले में देर रात पहाड़ी क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से गांवों की नदिया एक बार फिर उफान पर है. खेरवा वडेरवास के बीच खेरवा नदी उफान पर है. नदी में पानी की आवक को लेकर लोगो की भीड़ जुटना शुरू हो गई. लेकिन एक युवक नदी के बहाव में लोगो के मना करने के बाद भी अपनी बाइक को पानी उतार दिया. बीच पानी में पहुंचने पर संतुलन बिगड़ा और पानी के साथ बहाने लगा. गनीमत रही कि लोगो ने दौड़कर पानी में बाइक सवार को बचा लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता. पानी के उफान के बाद दोनो गांव के बीच का आवागमन फिलहाल बंद हो गया.