pali news: मूसलाधार बारिश का कहर, राजधानी एयरपोर्ट मे भरा पानी
Sep 11, 2024, 11:46 AM IST
pali news: पाली से बड़ी खबर है. जहां प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर थम नही रहा है. वही जवाई बांध में एक दिन में 4 फीट पानी की बढ़ोतरी हुई है. बेड़ा और नाणा नदियां भी पूरे वेग से बह रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर तेज बारिश से पानी भर गया है. जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने पानी निकालने के लिए मशीनें लगवाई है. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुके )-