Pali News: पाली के रोहट में अज्ञात कारणों से लगी आग, चारा और लकड़ियां हुई खाक
Jan 27, 2023, 17:08 PM IST
Pali News: पाली के रोहट में अज्ञात कारणों से बाड़ो में भीषण आग लग गई. आग लगने से बाड़े में रखा चारा और लकड़ियां जलकर खाक हो गई. आग ने विक्राल रूप लिया और रिहासी ईलाके के और रूख कर लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने आग को बुझाने का अपने स्तर पर प्रयास किया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)