Pali News: मानवता शर्मसार! चार दिन की नवजात बैग में मिली, कहानी सुन पसीज उठेगा दिल
Jan 25, 2024, 20:01 PM IST
Pali News: पाली के सोजत (Sojat) सिटी में एक आश्रम के बाहर नवजात बच्ची मिली है. मामला सोजत के लुण्डावास मार्ग स्थित एक आश्रम के बाहर की है. जहां लावारिस हालत में नवजात बालिका मिली. बच्ची चार दिन की बताई जा रही है. देर सायं बच्ची की रोने के आवाज सुनकर आश्रम के गार्ड ने जाकर देखा. कपड़े के बैग में एक नवजात रोती हुई मिली. इसकी सुचना पुलिस को दी गई. सुचना पर सोजत पुलिस पहुंची. एंबुलेंस द्वारा नवजात बालिका को सोजत अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने नवजात बच्ची उपचार शुरू किया. डॉक्टर के अनुसार बच्ची फिलहाल स्वस्थ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. देखिए वीडियो-