Pali news: पाली थाने में भरा लबालब पानी, आरोपी को नाव से लाकर पेश किया गया, देंखे वीडियो
Jul 11, 2023, 15:49 PM IST
Pali news: राजसथान के तख्तगद थाना पुलिस ने आज एक आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस वालों को नाव की व्यवस्था करनी पड़ी क्योंकि इतनी ज्यादा बारिश के कारण थाने में तीन फिट से अधिक पानी भर गया था, देंखे वीडियो