Pali News : हेड कांस्टेबल ने बुढ़ी मां को थाने के बाहर मारी लात
Nov 09, 2022, 18:49 PM IST
Pali News : पाली के आनंदपुर थाना क्षेत्र की बलादा गांव में अस्थायी चौकी लगी है. जहां हेड कॉन्स्टेबल उमराव अवैध शराब मामले में एक युवक को ले आए. पीछे पीछे मां भी आ गई. बेटे को रिहा करने की गुहार लगाते हुए चौकी के बाहर ही बैठ गई. हेड कॉन्स्टेबल ने उसे जाने को कहा लेकिन वो नहीं गई. गुस्साए कॉन्स्टेबल ने बुढ़ी अम्मा को लात मार दी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.