Pali News: पाली में हेमावास एवं बाणियावास बांध ओवरफ्लो, नदियों में आया तेज बहाव
Jul 11, 2023, 17:51 PM IST
Pali News: पाली जिले में बीते सप्ताह से हो रही तेज और मूसलाधार और भारी बरसात जिलेवार में राहत प्रदान कर रही है. पाली जिले के 30 से अधिक बांध लबालब हो चुके है. जिला मुख्यालय निकट बांधो के ओवर फ्लो होने के बाद इन पर चादर चल रही और जिला मुख्यालय के बीचो-बीच होकर निकलने वाली बांडी नदी में तेज बहाव आने से प्रशासन सतर्क है. जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला द्वारा नदी के क्षेत्र में दोनों तरफ अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है. निचले पुलिया की रपट पर आवागमन पूर्ण तरीके से बेरिकेट लगाकर बंद कर दिया गया है.