Pali News: अच्छी बरसात के लिए 44 डिग्री तापमान में महंत ने किया सूर्य तप
May 11, 2024, 16:52 PM IST
Pali News: मारवाड़ जंक्शन (Marwar) की अरावलियों की तलहटी में श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर (Mukteshwar Mahadev Temple) महंत मांगू नाथ द्वारा अच्छी बरसात, खुशी की कामना के लिए सूर्य तप शुरू किया गया. भीषण जानलेवा गर्मी और 44 डिग्री से ऊपर का तापमान के बीच उक्त संत द्वारा सूर्य तपस्या शुरू किया गया. 70 वर्ष की आयु में उक्त महंत द्वारा क्षेत्र में अच्छी बरसात और खुशी की कामना के लिए भीषण गर्मी में सूर्य आराधना तप शुरू किया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई. देखिए वीडियो-