Pali News: मानसुन ने बढ़ा दी गोरम घाट की खूबसूरती, भील बेरी झरना बना आकर्षण का केंद्र
Aug 17, 2023, 19:24 PM IST
Pali News: राजस्थान के मिनी कश्मीर (Mini Kashmir) के नाम से विख्यात पाली (Pali) जिले के मारवाड़ जंक्शन का ऐतिहासिक गोरम घाट स्थल इस बार बिपरजाय तूफान के चलते चारों ओर से हरियाली से सरोबार हो गया. बिपरजाय तूफान के चलते 180 मीटर ऊपर से गिर रहा भील बेरी झरना को देखने किे लिए देश के कोने कोने से पर्यटक आ रहे हैं. देखिए वीडियो-