Pali News : अठखेलियां करते नजर आए पैंथर के शावक, पर्यटक हुए रोमांचित
Apr 13, 2023, 20:34 PM IST
Pali News : पाली के सैना ग्राम की पहाड़ियों में एक बार फिर पर्यटकों को मादा पैंथर के साथ दो शावक अटखेलियां करते नजर आए. शावकों को अठखेलियां करते देख पर्यटक रोमांचित हो उठे. पर्यटकों ने कैमरे में तस्वीरों को कैमरे में कैद की. आप भी देखिए ये वीडियो-