Pali News: कार ने पैंथर को मारी टक्कर, थोड़ी देर तड़पने के बाद अचानक रहस्यमयी तरीके से भागा!
Feb 26, 2024, 20:02 PM IST
Pali News: बाली उपखंड मुख्यालय पर एक पैथर के सड़क क्रॉस करते समय एक कार की टक्कर का सीसीटीवी फुटेज सोसियल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में शनिवार रात 9 बजकर 6 मिनट पर कैद हुई यह घटना का वीडियो रविवार सुबह से सोसियल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाली रडावा नदी के किनारे शनिवार रात को एक पैथर भागते हुए सड़क को क्रॉस करते समय एक कार की चपेट में आ गया. घटना में पैंथर कुछ देर तक तड़पता रहा बाद में खड़ा होकर वहां से भाग गया. देखिए वीडियो-