Pali News : नाचते नाचते शारीरिक शिक्षक को आया हार्ट अटैक, खुशियों के बीच छाया मातम
Nov 13, 2022, 19:27 PM IST
Pali News : पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के राणावास गांव में रामसिंह गुड़ा सरकारी विद्यालय में कार्यरत एक शारीरिक शिक्षक अपने परिजनों के शादी समारोह में अचानक स्टेज पर नृत्य करते समय हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.