Pali News: माइंस में बड़ा हादसा, 100 टन का चट्टान नीचे गिरा, तीन मजदूरों की मौत
Feb 21, 2024, 19:44 PM IST
Pali News: पाली के गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र के सांकदड़ा के पास पन्ना मिश्री ग्रेनाइट में दिल देने वाला हादसा हुआ. माइंस में काम कर रहे मजदूरों पर अचानक 100 टन वजनी पत्थर गिरने से 3 मजदूर नीचे दब गए. अचानक चट्टान गिरने से आसपास धमाके की आवाज से मजदूर चौक गए मौके पर अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई. सूचना पर तख्त गढ़ थाना ओर गुडा एंदला थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं रेस्क्यू कर मृतकों के शव एवं घायलों को बाहर निकाला.