Pali News: ट्रक ने पति - पत्नी को कुचला, सीसीटीवी फुटेज वायरल
Dec 05, 2022, 17:03 PM IST
Pali News: स्कूटी पर जा रहें पति - पत्नी को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. जिसमें हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हादसे में 65 साल के दूदाराम मेघवाल और उनकी 62 साल की पत्नी सोना देवी की मौत हो गई. दंपती जोधपुर के मंडोर में कीर्ति नगर के रहने वाले थे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)