Pali News: रोहट के सुकड़ी नदी में बहते पानी में फंसा ट्रक, बड़ा हादसा टला
Jun 21, 2023, 13:53 PM IST
Pali News: पाली के रोहत स्थित सुकड़ी नदी में बहते पानी में ट्रक फंस गया. कुलथाना के निकट सुकड़ी नदी की रपट पर ट्रक फंस गया. जिससे ट्रक चालक की लापरवाही भी सामने आई है. गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस दौरान फंसे ट्रक को जेसीबी की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया. कुलथाना सरपंच प्रतिनिधि अमराराम बोस भी ग्रामीणों के साथ मदद में जुट गए. देखिए वीडियो