Pali News: अधजली अवस्था में मिला महिला का शव, गले में चाकू से हमले के मिले निशान
Nov 28, 2023, 18:26 PM IST
Pali latest News: मारवाड़ जंक्शन ( Marwar Junction ) के कादु गांव के जंगल में अधजली अवस्था में एक महिला का शव ( dead body of a woman ) मिला. सूचना पर मारवाड़ जंक्शन एवं सिरियारी थाना पुलिस ( Siriyari Police Station ) मौके पर पहुंची. महिला के गले में चाकू से हमले के निशान मिले. हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-