Pali Panther News: शिकार की तलाश में कुएं में गिरा लेपर्ड, सीढ़ियां लगा निकाला बाहर!
Jun 24, 2024, 15:18 PM IST
Rajasthan, Pali Panther video: बाली उपखंड क्षेत्र के मोरी बेड़ा स्टेशन के पास एक कुएं में लेपर्ड के शिकार के पीछे भागते समय गिर गया, घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से लेपर्ड को बाहर निकाला, देखें वीडियो