Pali News: पाली के थाने में भरा पानी, पुलिस नाव से आरोपी को लेकर पहुंची कोर्ट, देखिए वीडियो
Jul 11, 2023, 11:58 AM IST
Pali News: राजसथान के तख्तगद थाना पुलिस ने आज एक आरोपी को कोर्ट में पेश करने ले जाना था, लेकिन बारिश इतनी ज्यादा थी कि थाने में तीन फिट से अधिक पानी भर गया. थाने के चारों और पानी ही था. वहीं, पुलिस ने जज साहब से निवेदन किया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेश कर लेते लेकिन जज ने एक ना सुनी और फिजिकल पेश करने के आदेश दे दिए. आखिर नाव की व्यवस्था कर आरोपी को बाहर लाया गया और ट्रैक्टर के द्वारा मुख्य सड़क टीके छोड़ा तब जाकर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा सका. हैप्पी सिंग उर्फ होशियार सिंह निवासी जिला जालोर को तखतगढ़ थाना पुलिस ट्रैक्टर चोरी में लेकर आई थी. हाल ही पुलिस रिमांड पर चल रहा था. आज उसे कोर्ट में पेश करना था, लेकिन अतिवृष्टि से थाने के अंदर और चारों ओर पानी ही पानी भर गया.