Pali Rail Accident: पाली रेल हादसे की पूरी कहानी ग्राउंड जीरो से देखिए, कैसे हुआ हादसा?
Jan 02, 2023, 17:01 PM IST
Pali Rail Accident: राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस (Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express) की 11 बोगियां, सोमवार सुबह बेपटरी हो गईं. मिली जानकारी के अनुसार हादसा 3.27 बजे हुआ. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ये हादसा जोधपुर डिवीजन के राजकियावास-बोमडरा सेक्शन (Rajkiawas-Bomadra section) पर बोगियां बेपटरी हो गईं.