Udaipur Panther news: 12 दिन में 07 लोगों का शिकार, आदमखोर तेंदुए के आतंक से दहशत में ग्रामीण
Oct 02, 2024, 10:57 AM IST
Udaipur Panther Attack video: राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा इलाके में लगातार तेंदुए का आतंक जारी है. लगातार 12वें दिन भी यानि कि मंगलवार को उसने एक महिला पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया, पिछले 12 दिनों में 07 लोगों का शिकार कर चुका है ये आदमखोर पैंथर... वहीं गोगुंदा के आधा दर्जन गांवों में वन विभाग के बड़े अफसरों समेत 100 से ज्यादा कर्मचारियों और पुलिस के 125 से ज्यादा जवान तैनात हैं पैंथर को कैद करने के लिए, लेकिन अभी तक नहीं मिल पाई सफलता, देखें वीडियो