पैंथर ने घर में घुसकर किया शिकार, बच्ची चिल्लाती रही नो, नो, नो... इसके बाद..
Jan 12, 2023, 18:21 PM IST
Rajasthan, Udaipur News : राजस्थान के उदयपुर (Udaipur News) से बेहद डरावना वीडियो सामने आया है. उदयपुर के कलड़वास ग्राम पंचायत में पैंथर (Panther Video) ने दस्तक दी. पैंथर (Panther Hunt) ने कुत्ते का शिकार किया. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना के बाद श्वान घर में मृत पड़ा था. घटनाक्रम को देख परिवार दहशत में है. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से पिंजरा लगाने की मांग की है.