सावधान! घर के बाहर घूम रहा पैंथर, Udaipur के रिहायशी इलाके में पैंथर की दस्तक से लोग दहशत में
Apr 08, 2024, 12:30 PM IST
Rajasthan, Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में पैंथर मूवमेंट थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, उदयपुर के नीमच खेड़ा क्षेत्र की परशुराम कॉलोनी में एकबार फिर पैंथर नज़र आया है, शहर के आबादी वाले इलाके में लगातार पैंथर मूवमेंट देखने से लोगों में दहशत फैल गई है, देखें वीडियो