Rajsamand News: कैमरे में कैद हुआ पैंथर का मूवमेंट, पैंथर के पूरे परिवार को देख गांववालों में डर का माहौल
Feb 27, 2024, 09:12 AM IST
Rajasmand News: मोर्चाना गांव की एक मार्बल फैक्ट्री में पैंथर का मूवमेंट ग्रामीणों के मुताबिक, एक मादा पैंथर और 2 बच्चों का है मूवमेंट, पैंथर मार्बल ब्लॉक में छुपकर बैठे आते हैं नजर, इंसान की हलचल के बाद पैंथर इधर- उधर भागते हुए आते हैं नजर, पैंथर का मूवमेंट स्थानीय निवासी ने अपने मोबाइल में कैद किया