Udaipur News : करणी माता मंदिर में नजर आया पैंथर का जोड़ा, सीसीटीवी में कैद हुई वीडियो
Apr 21, 2023, 22:43 PM IST
Udaipur News : उदयपुर के माछला मगरा पर स्थित करणी माता मंदिर में पैंथर का जोड़ा देखा गया. बीती रात करीब 2:00 बजे पैंथर का जोड़ा मंदिर परिसर में आ गया, उसके बाद काफी देर तक मंदिर की सीढ़ियां और उसके परिसर में पैंथर का जोड़ा घूमता रहा. पिछले कुछ दिनों से लगातार आवासीय बस्ती के समीप पैंथर की आवाजाही बढ़ी है, जिससे आसपास के लोगों में खौफ का माहौल है. देखिए वीडियो-