Bharatpur News : बीच सड़क अपनी धुन में घूम रहा पैंथर , पैंथर की मूवमेंट से दहशत में पूरा इलाका
Oct 26, 2022, 14:06 PM IST
Bharatpur News :सवाईमाधोपुर (Sawai Madhopur) के उपखंड क्षेत्र बौंली में पैंथर की मूवमेंट दहशत का पर्याय बनी हुई है। वन क्षेत्र एवं रिहायशी कॉलोनियों में लगातार पैंथर की मूवमेंट से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।विगत वर्ष भर में दो पैंथर रेस्क्यू किए जाने के बावजूद क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर पेंथर की मूवमेंट दिखाई देती है