Pali News: सीसीटीवी में पैंथर दिखने से मचा हड़कंप, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
May 18, 2024, 12:18 PM IST
Pali Panther News video: मारवाड़ जंक्शन के अरावली क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते अब जीव जंतु गांवो के आबादी की ओर पानी और शिकार की तलाश में लौट रहे, वहीं उपखंड के गुड़ा सुरसिंह गांव में पैंथर की मूवमेंट देखने को मिल रही। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची एवं सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, देखें वीडियो