Mount Abu: माउंट आबू के गलियों में घूमते दिखे पैंथर, CCTV में कैद हुई तस्वीर

Oct 08, 2023, 18:03 PM IST

Mount Abu Animal News: माउंट आबू ( Mount Abu ) में वन्यजीवों ( wildlife ) में पिछले कुछ वर्षों से निरंतर बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. पहले भालुओं का कुनबा ( bears ) बढ़ना व उनका आबादी क्षेत्रो में आवागमन का विषय बना. लेकिन अब भालुओं के बाद में माउंट आबू में पैंथर्स की संख्या ( number of panthers ) में इजाफा हुआ है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link