Tonk News: खेतों की कंटीली तारों में फंसा तेंदूआ, वन विभाग के चंगुल से बच निकला पैंथर
Dec 29, 2023, 20:26 PM IST
Animal Video: टोंक जिले के उनियारा उपखंड के देवली में आज सुबह एक पैंथर ग्रामीणों को दिखाई दिया.. देवली जंगल क्षेत्र में ही कर रहा पैंथर विचरण,पैंथर से आमजनों में दहशत का माहौल,वन विभाग के प्रयास के बाद भी उनके चंगुल से निकल गया था...