Panther Video: भयंकर गर्मी में Chill करना आया नजर पैंथर, नदी में लगाई डूबकी
May 17, 2024, 16:01 PM IST
Panther Video: प्रदेश में एक बार फिर से भीषण गर्मी (Rajasthan Weather) अपने पैर पसारने लगी है. भीषण गर्मी में इंसान ही नही, बल्कि पशु-पक्षियों की मुसीबत बढ़ा दी है. हर कोई तेज तपन और गर्मी से राहत पाने की जुगत में लगा है. ऐसा ही एक नजारा चित्तौड़गढ़ (chittorgarh) के रावतभाटा से सटे गांधी सागर अभ्यारण क्षेत्र (Gandhi Sagar Sanctuary Area)में बांध के कैचमेंट में देखने को मिला. यहां तेज गर्मी से राहत पाने की जुगत में एक पैंथर गांधी सागर बांध में डुबकी लगाता दिखाई दिया. इस दौरान वहां मौजूद मछली ठेकेदार के कर्मचारियों ने नदी में स्विमिंग करते पैंथर का वीडियो बनाया जो वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो-